Tuesday , December 2 2025 3:28 PM
Home / Sports / हेड कोच गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के बीच हुई बहस? ड्रेसिंग रूम की फोटोज लीक

हेड कोच गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के बीच हुई बहस? ड्रेसिंग रूम की फोटोज लीक


भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले वनडे में केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 17 रन से हरा दिया था। मैच के बाद अब ड्रेसिंग रूम से कुछ फोटोज सामने आई हैं।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच बीते 30 नवंबर को सीरीज 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया। रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने 17 रन से जीत दर्ज की। विराट कोहली और रोहित शर्मा, दोनों दिग्गजों का बल्ला जमकर बोला। जहां विराट कोहली ने शतक जड़ा तो रोहित शर्मा ने वनडे में लगातार तीसरा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया। हालांकि, मैच के बाद ड्रेसिंग रूम से रोहित शर्मा और गौतम गंभीर की कुछ फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं।
गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के बीच सब ठीक तो है? – सोशल मीडिया पर मैच खत्म होने के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की कुछ अलग-अलग फोटोज ड्रेसिंग रूम से वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में गौतम गंभीर और रोहित शर्मा कुछ बात करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, फोटोज देखकर लग रहा है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर चर्चा नहीं है। दोनों ही काफी गंभीर लग रहे हैं। वायरल हो रही तस्वीरों से ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों के बीच जैसे किसी बात को लेकर बहस चल रही हो। लेकिन, नवभारत टाइम्स.कॉम इसकी किसी प्रकार से पुष्टि नहीं करता है।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल – टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 रन बनाए थे। विराट कोहली ने शतक लगाते हुए 135 रन की पारी खेली। वनडे में विराट का यह 52वां शतक था। रोहित शर्मा ने 57 और कप्तान केएल राहुल ने 60 रन की पारी खेली। रविंद्र जडेजा ने 32 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के लिए मार्को जानसेन, नांद्रे बर्गर, कॉर्बिन बोश और बार्टमैन ने 2-2 विकेट लिए।
350 रन के लक्ष्य को हासिल करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम ने अपने शुरुआती 3 विकेट सिर्फ 11 रन पर गंवा दिए थे। इसके बाद आने वाले बल्लेबाजों ने धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को आगे बढ़ाया और छोटी-छोटी साझेदारियां करते हुए पारी को लक्ष्य के नजदीक ले गए।