
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली और हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर इस वक्त काफी बात हो रही है। ऐसा माना जा रहा है कि गंभीर का सीनियर प्लेयर्स विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ रिश्ता कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में एक बार फिर विराट कोहली और रोहित शर्मा एक्शन में नजर आए। दोनों दिग्गजों ने रन भी बनाए। जहां कोहली ने शतक (135) ठोका। वहीं रोहित ने भी फिफ्टी (57) जड़ी। बता दें कि कोहली और रोहित टेस्ट और टी20 से रिटायरमेंट ले चुके हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे के बाद हेड कोच गौतम गंभीर के साथ सीनियर प्लेयर्स विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिलेशन को लेकर काफी बात हो रही है।
पहले वनडे की कुछ फोटोज और वीडियो सामने आई हैं, जिसे देखकर लोगों का मानना है कि गौतम गंभीर के साथ दोनों दिग्गजों के रिश्ते सही नहीं हैं। गंभीर और कोहली को पहले आईपीएल में एक दूसरे से भिड़ते हुए भी देखा गया है। दोनों की मैदान पर जमकर लड़ाई हुई थी। हालांकि इन सब के बीच हम आपको सीधा 16 साल पहले लेकर जा रहे हैं, जब गंभीर ने कोहली का पहला वनडे शतक खास बनाया था।
2009 में भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में सीरीज का चौथा वनडे मुकाबला खेला गया था। यह मैच भारत ने विराट कोहली और गौतम गंभीर की शानदार बल्लेबाजी के चलते 7 विकेट से जीत लिया था। भारत ने 316 रन का टारगेट 48.1 ओवर में चेज कर लिया था। इस मैच में गंभीर और कोहली के बीच 224 रन की साझेदारी हुई थी। जहां गौतम गंभीर 150 रन बनाकर नाबाद रहे थे। वहीं कोहली 107 रन बनाकर आउट हुए थे। वनडे में कोहली का यह पहला शतक था।
मैच के बाद गौतम गंभीर को उनकी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया गया था। हालांकि, गंभीर ने अपना यह अवॉर्ड विराट कोहली के साथ शेयर किया था। इस तरह गंभीर ने कोहली का पहला वनडे शतक खास बनाया था।
Home / Sports / जिस गौतम गंभीर पर उछल रही नफरत की कीचड़, उसी ने विराट कोहली का पहला ODI शतक बनाया था खास
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website