Saturday , December 20 2025 11:52 PM
Home / Entertainment / Bollywood / ‘धुरंधर’ एक्टर अर्जुन रामपाल 6 साल बाद कबूला सच, दो बच्चों की मां गैब्रिएला बोलीं- एक्टर को है एक भयंकर प्रॉब्लम

‘धुरंधर’ एक्टर अर्जुन रामपाल 6 साल बाद कबूला सच, दो बच्चों की मां गैब्रिएला बोलीं- एक्टर को है एक भयंकर प्रॉब्लम


आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ इस वक्त सिनेमाघरों में जबरदस्त गरज रही है। फिल्म की कहानी से लेकर इसके कलाकार तक लोगों के दिल और दिमाग पर छाए हुए हैं। इसमें मेजर इकबाल का किरदार निभा रहे अर्जुन रामपाल ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सगाई की बात कुबूली है।
आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ में क्रूर पाकिस्तानी मेजर इकबाल की भूमिका निभा रहे अर्जुन रामपाल ने अपनी लव पार्टनर और मॉडल गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के साथ सगाई की बात स्वीकार की है। अर्जुन रामपाल और डेमेट्रिएड्स दोनों हाल ही में रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने रिश्ते पर खुलकर बातें कीं। इस दौरान डेमेट्रिएड्स ने कहा कि उन्होंने अभी शादी नहीं की है, तभी रामपाल ने कहा कि दोनों सगाई कर चुके हैं।
यहां बता दें कि खुद से 14 साल छोटी गैब्रिएला से अर्जुन रामपाल को दो बेटे भी हैं। उन्होंने शादी तो नहीं की लेकिन वे दो बच्चों के पैरेंट्स जरूर बन चुके हैं। वहीं अर्जुन को पहली शादी से दो बेटियां भी हैं।
‘फिलहाल हमारी शादी नहीं हुई है’ – रिया चक्रवर्ती ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस ऐपिसोड का प्रोमो वीडियो शेयर किया। वीडियो में डेमेट्रिएड्स कहती दिख रही हैं, ‘फिलहाल हमारी शादी नहीं हुई है।’ इसके बाद रामपाल कहते हैं, ‘लेकिन हमारी सगाई हो चुकी है…हम आपके कार्यक्रम में यह बता रहे हैं।’ रामपाल ने जहां पैरेंटस खोने के बाद के दर्द पर बातें की वहीं गैब्रिएला ने बताया- अर्जुन को जबरदस्त ओसीडी की प्रॉब्लम है और मैं इनके बिल्कुल ऑपोजिट हूं। खुद के बारे में गैब्रिएला कहती हैं कि वो ऐसी हैं कि टूथपेस्ट भी खुला छोड़ देती हैं।
2023 में दूसरे बेटे आरव का जन्म -चक्रवर्ती ने वीडियो शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा, ‘गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स और अर्जुन रामपाल को बधाई।’ दोनों 2018 में एक दूसरे के करीब आए थे। साल 2019 में उनके पहले बेटे अरिक जबकि 2023 में दूसरे बेटे आरव का जन्म हुआ।