Sunday , December 21 2025 1:45 AM
Home / News / पहलगाम आतंकवादी हमले में एनआईए आज दाखिल करेगी चार्जशीट, जानें एक्शन की बड़ी बातें

पहलगाम आतंकवादी हमले में एनआईए आज दाखिल करेगी चार्जशीट, जानें एक्शन की बड़ी बातें


केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए पहलगाम आतंकवादी हमले में आज आरोपपत्र दाखिल करेगा। पाकिस्तानी आतंकवादियों ने 22 अप्रैल को पहलगाम में टूरिस्ट को निशाना बनाया था। इस आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे। एनआईए की जांच के दौरान हमले में तीन आतंकवादियों की प्रत्यक्ष संलिप्तता सामने आई है। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवाद निरोधक एजेंसी सोमवार को जम्मू की एनआईए विशेष अदालत में आरोपपत्र प्रस्तुत करेगी।
पहलगाम टेरर अटैक पर चार्जशीट – एनआईए ने जून में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था। इन व्यक्तियों पर उन तीन आतंकवादियों को शरण देने का आरोप है जिन्हें जुलाई में भारतीय सेना ने मार गिराया था। गिरफ्तार किए गए दो व्यक्तियों – परवेज अहमद जोथर (बटकोट) और बशीर अहमद जोथर (पहलगाम) ने इन तीन हमलावरों की पहचान पाकिस्तान के नागरिकों के रूप में की थी जो प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित थे।