
शरीफ उस्मान हादी, इंकलाब मंच के प्रवक्ता थे, जिन्हें पिछले शुक्रवार को राजधानी ढाका में गोली मार दी गई थी। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सिंगापुर ले जाया गया था, लेकिन सिंगापुर के जनरल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इंकलाब मंच ने गुरुवार रात को एक फेसबुक पोस्ट में उनकी मौत की पुष्टि की है और उसके बाद से ही बांग्लादेश में कई जगहों पर प्रदर्शन शुरू हो गये।
बांग्लादेश में कट्टरपंथी नेता और इंकिलाब मंच के संयोजक शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद राजधानी ढाका समेत कई शहरों में भीषण हिंसक प्रदर्शन भड़क उठा है। प्रदर्शनकारियों ने कई जिलों में भारी आगजनी की है और ‘प्रथोम आलो’ न्यूज चैनल के दफ्तर को जला डाला है। इसके अलावा, हिंसक भीड़ ने ढाका के धनमंडी 32 में फिर से आग लगा दी और तोड़फोड़ की है। यह बांग्लादेश को आजादी दिलाने वाले शेख मुजीबुर रहमान का पैतृक स्थान है, जो शेख हसीना के पिता थे। इस जगह पर पहले भी कम से कम तीन बार हमला हो चुका है। इसे पूरी तरह जलाकर लूट लिया गया था। इसके अलावा पूरे बांग्लादेश में अवामी लीग के दफ्तरों पर हमलों की खबरें हैं।
आपको बता दें कि सिंगापुर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार को हादी की मौत की पुष्टि होते ही हजारों की संख्या में समर्थक शाहबाग़ चौराहे पर जमा हो गए। प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर हादी की सुरक्षा में नाकामी का आरोप लगाया और उन्हें “शहीद” घोषित करते हुए न्याय की मांग की है। हालांकि देखते ही देखते हालात जल्द ही बेकाबू हो गए और उग्र भीड़ ने कई जिलों में आगजनी शुरू कर दी। अवामी लीग के दफ्तरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। ढाका की सड़कों पर देर रात तक नारेबाजी, आगजनी और तोड़फोड़ हो रही है, जिससे पूरे देश में फिर से दहशत का माहौल बन गया है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website