Friday , January 16 2026 2:38 AM
Home / News / World / 16 हजार से ज्यादा फ्लाइट्स पर पड़ा असर, बर्फबारी ने मचाई तबाही… प्रशासन ने की ये अपील

16 हजार से ज्यादा फ्लाइट्स पर पड़ा असर, बर्फबारी ने मचाई तबाही… प्रशासन ने की ये अपील


अमेरिका के पूर्वोत्तर (नॉर्थईस्ट) हिस्से में भारी बर्फबारी और बर्फीली बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। क्रिसमस के बाद यात्रा कर रहे हजारों यात्रियों को उस वक्त भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, जब खराब मौसम के चलते शनिवार को बड़ी…
नेशनल डेस्क: अमेरिका के पूर्वोत्तर (नॉर्थईस्ट) हिस्से में भारी बर्फबारी और बर्फीली बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। क्रिसमस के बाद यात्रा कर रहे हजारों यात्रियों को उस वक्त भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, जब खराब मौसम के चलते शनिवार को बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द करनी पड़ीं या घंटों देरी से संचालित हुईं। हालात की गंभीरता को देखते हुए न्यूयॉर्क और न्यू जर्सी में वेदर इमरजेंसी घोषित कर दी गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार तड़के न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी, कनेक्टिकट और आसपास के इलाकों में तेज बर्फबारी और फ्रीजिंग रेन हुई। सड़कों पर फिसलन बढ़ने के कारण प्रशासन ने लोगों से गैर-जरूरी यात्रा से बचने की अपील की है।
गवर्नर ने की सतर्क रहने की अपील – न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने कहा, “न्यूयॉर्क वासियों की सुरक्षा मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। मैं इस तूफान के दौरान सभी से अत्यधिक सावधानी बरतने की अपील करती हूं।”
नेशनल वेदर सर्विस (NWS) के मुताबिक, सेंट्रल न्यूयॉर्क के सिरैक्यूज़ से लॉन्ग आइलैंड तक 6 से 10 इंच (15–25 सेमी) तक बर्फ गिरी। वहीं न्यूयॉर्क सिटी में रातभर में 2 से 4 इंच बर्फबारी दर्ज की गई, जबकि सेंट्रल पार्क में 4.3 इंच बर्फ जमी, जो 2022 के बाद सबसे अधिक है। मौसम वैज्ञानिक बॉब ओरावेक के अनुसार, भारी बर्फबारी का मुख्य दौर खत्म हो चुका है और दोपहर तक हल्की बर्फबारी भी थमने की उम्मीद है।
हवाई यातायात पर पड़ा सबसे ज्यादा असर – भले ही बर्फबारी अब कमजोर हो रही हो, लेकिन इसका असर हवाई यात्रियों पर साफ दिखाई दिया। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटअवेयर के अनुसार, शनिवार सुबह तक अमेरिका के भीतर 14,400 से ज्यादा घरेलू उड़ानें रद्द या देरी से संचालित हुईं। सबसे ज्यादा प्रभावित रहे-