Thursday , January 15 2026 5:20 AM
Home / News / ईरान पर अमेरिकी हमले की तैयारी पूरी! डोनाल्ड ट्रंप के ‘बहुत जल्द’ वाली रहस्यमयी फोटो से सनसनी

ईरान पर अमेरिकी हमले की तैयारी पूरी! डोनाल्ड ट्रंप के ‘बहुत जल्द’ वाली रहस्यमयी फोटो से सनसनी


ईरान में बीते दो हफ्ते से ज्यादा समय से चल रही उथलपुथल पर सबसे ज्यादा नजर अमेरिका की लगी हुई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप विरोध प्रदर्शनों के बीच ईरान में सैन्य हमले की बात कह रहे हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर पुराने स्टाइल वाली एक ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीर पोस्ट की है। इसके कैप्शन में सिर्फ एक शब्द ‘जल्दी ही’ (Soon) लिखा हुआ है। इसके अलावा पोस्ट में कुछ नहीं कहा गया है। फोटो के पीछे का मकसद साफ ना करने की वजह से इसने कई तरह की अटकलबाजियों को जन्म दे दिया है, जिसमें एक ये भी है कि यह ट्रंप का ईरान पर हमले का संकेत है।
ईरान में जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच शेयर की गई इस तस्वीर में डोनाल्ड ट्रंप वाइट हाउस के ऊपर खड़े हैं और उनके चेहरे पर कोई भाव भी नहीं हैं। खासतौर से उनकी रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं और अमेरिका फर्स्ट समर्थकों ने तस्वीर को इस बात का इशारा माना है कि जल्दी ही कोई बड़ा मिलिट्री एक्शन होने वाला है।