Thursday , January 15 2026 3:24 AM
Home / News / ग्रीनलैंड पर अमेरिका से लड़ने के मूड में डेनमार्क, यूरोप लागू कर सकता है आर्टिकल 42.7, आज फैसले की घड़ी

ग्रीनलैंड पर अमेरिका से लड़ने के मूड में डेनमार्क, यूरोप लागू कर सकता है आर्टिकल 42.7, आज फैसले की घड़ी


ग्रीनलैंड को लेकर यूरोप अब डोनाल्ड ट्रंप से दो-दो हाथ करने के मूड में आ गया है। अमेरिकी समय के मुताबिक बुधवार को वाइट हाउस में तय हो जाएगा कि अगर अमेरिका ने हमला किया, तो यूरोप क्या जवाब देगा। डेनमार्क और ग्रीनलैंड के विदेश मंत्री बुधवार को वाइट हाउस में अमेरिका के उप-राष्ट्रपति जेडी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रूबियो से मुलाकात करने वाले हैं। इस दौरान यूरोपीय नेता दो टूक शब्दों में अमेरिका को कहेंगे कि ‘ग्रीनलैंड बिकाऊ नहीं है और डेनमार्क के शासन के अधीन ही ग्रीनलैंड रहेगा।’ अमेरिका और डेनमार्क-ग्रीनलैंड के अधिकारियों के बीच उस वक्त मुलाकात होने वाली है, जब डोनाल्ड ट्रंप ने कब्जे के लिए सैन्य इस्तेमाल की संभावना की धमकी दी है। इससे यूरोप काफी परेशान है और NATO के भी टूटने का खतरा बन गया है।
NATO की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि वह आर्कटिक में सुरक्षा बनाए रखने के लिए “अगले कदमों” पर चर्चा कर रहा है। दूसरी तरफ यूरोपीय संघ के देश EU संधि के आपसी रक्षा क्लॉज को लागू करने पर विचार कर रहे हैं, जिसका मतलब ये हुआ कि अगर अमेरिका हमला करता है तो यूरोप जंग में जा सकता है। यूरोप के एक अधिकारी ने MS NOW से इसकी पुष्टि की है। यूरोपीय नेता ने कहा है कि ‘आर्टिकल 42.7’ को लागू करने पर बात चल रही है। इस क्लॉज में कहा गया है कि “अगर कोई सदस्य देश अपने इलाके में हथियारों से हमले का शिकार होता है, तो दूसरे सदस्य देशों की यह जिम्मेदारी होगी कि वे अपनी पूरी ताकत से उसकी मदद करें।”