
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम और NCP नेता अजित पवार की बारामती में प्लेन क्रैश में मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया है। 66 वर्षीय अजित पवार मुंबई से बारामती जा रहे थे। जहां वह जिला परिषद चुनाव के लिए चार सभाओं को संबोधित करने वाले थे। उनका चार्टर्ड विमान लैंडिंग के दौरान रनवे से फिसलकर क्रैश हो गया, जिसमें पांचों सवारों की मौत हो गई। उनका अंतिम संस्कार 29 जनवरी को सुबह 11 बजे किया जाएगा।
हालांकि यह पहली बार नहीं है, जब विमान हादसे में किसी हस्ती की मौत हुई। दरअसल यह हादसा पुराने जख्मों को कुरेदता है। इससे पहले भी कई सितारे विमान हादसे में जान गंवा चुके हैं।
सौंदर्या शर्मा – प्लेन क्रैश में जान गंवाने वालों की लिस्ट में पहला नाम ‘सूर्यवंशम’ फेम एक्ट्रेस सौंदर्या का है। 32 वर्षीय सौंदर्या 17 अप्रैल 2004 को बेंगलुरु के जक्कुर एयरफील्ड से करीमनगर जा रही थीं। विमान टेकऑफ के कुछ मिनट बाद क्रैश हो गया और आग लग गई। जानकारी के अनुसार, उस समय सौंदर्या 7 महीने की प्रेग्नेंट थीं। उनके साथ भाई अमरनाथ, भाजपा कार्यकर्ता रमेश कदम और पायलट जॉय फिलिप्स भी थे। सभी की मौत हो गई थी।
ओमकार – सुपरहिट फिल्म ‘नदिया के पार’ में चंदर (सचिन) के बड़े भाई की भूमिका निभाकर लोकप्रिय हुए एक्टर ओमकार की मौत भी प्लेन क्रैश में हुई। वह पत्नी और बच्चों के साथ लंदन जा रहे थे।
तरुणी सचदेव – चाइल्ड एक्ट्रेस तरुणी सचदेव, जिन्हें ‘रसना गर्ल’ और फिल्म ‘पा’ में अमिताभ बच्चन के साथ काम कर खूब लोकप्रियता मिली। उनकी मौत 14 मई 2012 को नेपाल के जोमसोम एयरपोर्ट के पास हुई। 14 वर्षीय तरुणी अपनी 14वें जन्मदिन पर मां के साथ विमान में थीं। विमान क्रैश में उनकी मां का भी निधन हो गया था।
Home / Entertainment / Bollywood / Ajit Pawar की तरह प्लेन क्रैश में बॉलीवुड की इन 3 हस्तियों की भी गई जान, एक थीं 7 महीने प्रेग्नेंट
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website