
महाराष्ट्र के बारामती में डिप्टी सीएम अजित पवार के साथ हुए प्लेन हादसे में पायलट कैप्टन सुमित कपूर की दुखद मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब सुमित को अचानक अजित पवार के प्लेन को उड़ाने की जिम्मेदारी मिली, क्योंकि मूल रूप से यह उड़ान किसी और पायलट को लेनी थी, लेकिन वह ट्रैफिक में फंस गए थे। दोस्तों के मुताबिक, सुमित को अपने काम से बेहद प्यार था और वे हाल ही में हांगकांग से लौटे थे।
दोस्तों का मानना है कि यह हादसा तकनीकी खराबी के कारण हुआ और इसकी गहन जांच होनी चाहिए, क्योंकि सुमित को विमान उड़ाने का लंबा अनुभव था। सुमित के शव की पहचान उनके हाथ में पहने कड़े से हुई।
कैप्टन सुमित कपूर वीएसआर वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े थे और उन्हें 16,500 घंटे से अधिक का उड़ान अनुभव था। वे कई सालों से एविएशन सेक्टर में सक्रिय थे और उन्होंने कई बड़े लोगों की फ्लाइट भी उड़ाई थी। इस हादसे ने उनके परिवार और दोस्तों को गहरा सदमा पहुंचाया है, क्योंकि किसी ने भी ऐसी अनहोनी की कल्पना नहीं की थी।
दोस्तों ने बताया कि सुमित को अचानक अजित पवार का प्लेन उड़ाने का आदेश मिला था। दरअसल, पहले उस विमान को किसी अन्य पायलट को लेकर जाना था। लेकिन वह ट्रैफिक में फंस गया, जिसकी वजह से सुमित को उस विमान को ऑपरेट करने के लिए बुला लिया गया। दोस्तों ने बताया कि सुमित कपूर का स्वभाव बहुत अच्छा था। वह अपने परिवार से ज्यादा अपने काम से प्यार करते थे। कुछ दिनों पहले ही वह हांगकांग से लौटे थे।
‘तकनीकी खराबी की वजह से हुआ हादसा’ – विमान हादसे की वजह पर दोस्तों ने कहा कि बारामती में हुआ विमान हादसा तकनीकी खराबी की वजह से हुआ है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इसकी सही तरीके से जांच होनी चाहिए। दोस्तों का कहना था कि सुमित को विमान उड़ाने का लंबा अनुभव था, ऐसे में उनसे गलती की गुंजाइश न के बराबर है। सुमित कपूर के परिवार की बात करें तो उनका एक भाई गुरुग्राम में बिजनेसमैन है। उनके बेटे और बेटी दोनों की शादी हो चुकी है। पायलट सुमित का बेटा और दामाद भी पायलट हैं।
Home / Uncategorized / आखिरी पल में कैप्टन सुमित कपूर ने क्यों संभाली अजित पवार की फ्लाइट? हैरान कर रहा ट्रैफिक जाम वाला ये किस्सा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website