
ईरान ने अमेरिका को धमकी देते हुए कहा है कि किसी भी हमले का जवाब तत्काल दिया जाएगा। ईरान ने कहा है कि हमला होते ही उसके बैलिस्टिक मिसाइल अमेरिका के सैन्य ठिकाने और एयरक्राफ्ट कैरियर पर पलटवार करेंगी। ईरान की ये चेतावनी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उस धमकी बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘तेहरान के लिए वक्त खत्म हो रहा है।’ यूरोपीय यूनियन ने भी ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) को आतंकी संगठन घोषित करते हुए ब्लैकलिस्ट कर दिया है।
यूरोपीय यूनियन और अमेरिका से धमकी भरी बयानबाजी के बीच UN प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस ने ईरान से परमाणु हथियारों को लेकर बातचीत करने का आह्वान किया है, ताकि “एक ऐसे संकट से बचा जा सके जिसके क्षेत्र में विनाशकारी परिणाम हो सकते हैं”। जबकि ईरान के सैन्य प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद अकरमिनिया ने कहा है कि “किसी भी अमेरिकी कार्रवाई पर तेहरान की प्रतिक्रिया सीमित नहीं होगी, जैसा कि पिछले साल जून में हुआ था, बल्कि इस बार ईरान निर्णायक प्रतिक्रिया देगा और वो प्रतिक्रिया तत्काल दी जाएगी।”
ईरान ने अमेरिका को दी तत्काल प्रतिक्रिया की चेतावनी – ब्रिगेडियर जनरल मोहम्मद अकरमिनिया ने कहा कि “अमेरिका अगर ऐसा सोच रहा है कि वो एक छोटा ऑपरेशन चलाएगा और फिर दो घंटे के बाद डोनाल्ड ट्रंप ट्वीट करेंगे कि ऑपरेशन खत्म हो गया है, तो निश्चित तौर पर ऐसा नहीं होगा।” पिछले साल जून में जब ईरान और इजरायल के बीच लड़ाई चल रही थी, उस दौरान डोनाल्ड ट्रंप के आदेश पर अमेरिकी वायुसेना ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर बी-2 बॉम्बर्स से बंकर बस्टर बम गिराए थे। इसके बाद ईरान ने कतर स्थिति अमेरिकी सैन्य अड्डे पर हल्के प्रभाव वाले मिसाइल से हमला किया था। लेकिन इस बार ईरान ने एडवांस मिसाइलों से हमले की चेतावनी दी है।
Home / News / अमेरिका ने हमला किया तो तत्काल पलटवार, ईरान ने दी एयरक्राफ्ट कैरियर डूबोने की चेतावनी, 2000 मिसाइलें तैयार
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website