जोहानिसबर्ग: क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने पूर्व तेज गेंदबाज लोनवाबो सोतसोबे को अपनी भ्रष्टाचार रोधी संहिता के उल्लघंन के लिये अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया। सोतसोबे को खेलने, कोचिंग देने के अलावा सीएसए के अंतर्गत या आईसीसी या फिर आईसीसी के किसी सदस्य के अंतर्गत किसी भी मैच में शामिल होने से निलंबित किया गया है।
उन पर ये आरोप लंबी जांच के बाद लगाये गये हैं जो सीएसए की भ्रष्टाचार रोधी इकाई द्वारा अक्तूबर 2015 के करीब शुरू करायी थी और इसके बाद गुलाम बोदी, जीन साइम्स, पुमी मातशिवके, एथी एभालाती, थामी सोलेकिले और एलविरो पीटरसन को संहिता के अंतर्गत किये गये उल्लघंन के लिये प्रतिबंधित कर दिया गया जो स्थानीय 2015 रैम स्लैम टी20 चैलेंजस सीरीज से संबंधित थे।
अन्य उल्लघंनों के अलावा तैंतीस वर्षीय सोतसोबे को मैच फिक्स करने और मैच के परिणाम पर असर डालने के आरोप का दोषी पाया गया।