Friday , August 8 2025 3:58 AM
Home / Sports / दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज सोत्सोबे पर लगा 8 साल का प्रतिबंध

दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज सोत्सोबे पर लगा 8 साल का प्रतिबंध


जोहान्सबर्ग। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने अपने पूर्व तेज गेंदबाज लोनवाबो सोत्सोबे को 2015 की टी-20 चैलेंज सीरीज में मैच फिक्सिंग में लिप्त पाए जाने पर आठ साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है।

सीएसए ने बयान जारी कर इसकी पुष्टि करते हुए कहा, ‘33 वर्षीय सोत्सोबे ने भ्रष्टाचार रोधी संहिता का उल्लंघन करने के आरोप स्वीकार कर लिए हैं और उन पर आठ वर्षो के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है।’ सोत्सोबे ने शुरू में मैच फिक्सिंग में शामिल होने से इन्कार किया था और यह प्रतिबंध उन्हें खेल के स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय पर किसी भी स्वरूप में शामिल होने से रोकता है।

सीएसए के मुख्य कार्यकारी हारून लोर्गाट ने कहा, ‘यह स्पष्ट है कि वह स्पॉट फिक्सिंग की योजना में सक्रिय रूप से सम्मिलित थे और इसलिए उन पर प्रतिबंध लगाया गया।’ सोत्सोबे ने अपने इस अपराध के लिए माफी मांगते हुए कहा, ‘उस समय मेरी वित्तीय स्थिति बेहद दयनीय थी और दबाव में मैं स्पॉट फिक्सिंग में शामिल हुआ।’ यह प्रतिबंध 24 अप्रैल, 2017 से लागू होगा।

सीएसए ने कहा कि तेज गेंदबाज सोतसोबे ने 2015 की रैम स्लैम सीरीज में एक मैच में स्पॉट फिक्सिंग की कोशिश करने के आरोप स्वीकार कर लिए थे और उन पर लगे नौ अन्य आरोप बाद में जांच में सहयोग करने पर गलत पाए गए थे।