
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पूर्व करीबी और चुनाव अभियान सहयोगी रहे व्हाईट हाउस के मुख्य रणनीतिकार स्टीव बैनन को ‘विश्वासघाती’ बताते हुए कहा कि उन्होंने (बैनन ने) अपना मानसिक संतुलन खो दिया है।
ट्रंप अपने ज्येष्ठ पुत्र जूनियर डोनाल्ड के साथ रूसी लोगों के साथ बैठक की बैनन की ओर से की गई आलोचना का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा,”स्टीव बैनन का ना तो मुझसे या मेरे कार्याें से कोई लेना देना नहीं है। जब उसे निकाल दिया गया तो उसने केवल अपनी नौकरी ही नहीं बल्कि अपना दिमाग भी खो दिया।”
ट्रंप ने एक बयान में कहा,”स्टीव मेरे आधार का प्रतिनिधित्व नहीं करता है- वह केवल खुद के लिए ही है।” इस बीच व्हाइट हाउस ने बैनन की ओर से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ज्येष्ठ पुत्र डोनाल्ड जूनियर पर लगाए गए आरोप को ‘हास्यास्पद’ बताते हुए उसे खारिज कर दिया। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने मीडिया से कहा, “मुझे लगता है कि यह हास्यास्पद आरोप है।”
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website