
ईरान ने सोमवार को दुनिया को 2015 के ऐतिहासिक परमाणु करार से अमरीका के अलग हो जाने की संभावना को लेकर तैयार रहने की चेतावनी दी। उपविदेश मंत्री अब्बास अरगाची ने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय बिरादरी को जेसीपीओए से अमरीका के हटने की संभावना के लिए तैयार रहना चाहिए।’’
ईरान ने कई अंतरराष्ट्रीय पाबंदियां हटाए जाने के बदले अपने परमाणु कार्यक्रम पर विराम लगाने पर राजी होते हुए छह वैश्विक शक्तियों के साथ 2015 में यह करार किया था। इस करार को जेसीपीओए भी कहते हैं। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस करार की खुलकर आलोचना की है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website