Sunday , December 22 2024 4:43 AM
Home / News / कैपिटल हिल में मोदी मैजिक : तालियाँ, स्टैंडिंग ओवेशन और ऑटोग्राफ लेने की होड़

कैपिटल हिल में मोदी मैजिक : तालियाँ, स्टैंडिंग ओवेशन और ऑटोग्राफ लेने की होड़

2modi_1465403771अमेरिकी सांसदों को ऑटोग्राफ देते हुए नरेंद्र मोदी।
वॉशिंगटन. यूएस कांग्रेस के ज्वाइंट सेशन में नरेंद्र मोदी की स्पीच की जमकर तारीफ हो रही है। हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में मोदी के आते ही अमेरिका सांसदों ने खड़े होकर तालियां बजाईं। ताली तब तक बजती रही (चार मिनट) जब तक पीएम वहां मौजूद सांसदों से मिलते रहे। मोदी की 48 मिनट की स्पीच के दौरान 66 बार तालियां बजीं और 8 बार स्टैंडिंग ओवेशन दिया गया। तीन ऐसे मौके भी आए जब अमेरिकी सांसदों ने ठहाके भी लगाए।

जब-जब लगे ठहाके…
1 : आपके बेस्ट सीईओ, एस्ट्रोनॉट्स, साइंटिस्ट, डॉक्टर्स और यहां तक कि स्पेलिंग बी कॉम्पीटिशन में भी भारतीय शामिल हैं। वे आपकी मजबूती तो हैं ही। लेकिन वे प्राइड ऑफ इंडिया भी हैं।
2 : भारत के हजारों साल पुराने योग को यूएस में 3 करोड़ लोग फॉलो करते हैं। कर्व बॉल थ्रो करने से ज्यादा योग के लिए यहां के लोग अपने शरीर को मोड़ते हैं। …और हमने अब तक योग पर इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट का दावा भी नहीं ठोंका है।
3: मिस्टर स्पीकर! मुझे बताया गया है कि यहां कांग्रेस में वर्किंग सौहार्द्र तरीके से होती है। यह भी पता चला कि आप हर दल को मौके देते हैं। आप अकेले नहीं हैं। मैं भी समय-समय पर भारत की संसद में ऐसा करता हूं। …खासतौर पर अपर हाउस (राज्यसभा) में। इस तरह हमारे-आपके तरीके एक जैसे हैं।
अमेरिकी सांसदों में लगी मोदी का ऑटोग्राफ लेने की होड़
– शुरुआत में ही मोदी का अमेरिकी सांसदों ने जोरदार स्वागत किया।
– इसके बाद जैसे ही उन्होंने अपनी स्पीच खत्म की अमेरिकी सांसदों में उनका ऑटोग्राफ लेने की होड़ लग गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *