
पेशावर: उत्तरी पाकिस्तान के स्वात घाटी क्षेत्र में स्थित एक सैन्य अड्डे के पास शनिवार को हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 11 सैनिकों की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों के मुताबिक यह आत्मघाती हमला तालिबान के एक स्थानीय गुट के नियंत्रण वाले क्षेत्र में हुआ। पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क विभाग ने एक वक्तव्य जारी कर इस बात की जानकारी दी।
वक्तव्य के मुताबिक यह आत्मघाती हमला स्वात घाटी में स्थित सैन्य अड्डे की स्पोर्ट्स यूनिट में हुआ। एक सुरक्षा अधिकारी ने पहचान गुप्त रखे जाने की शर्त पर बताया कि सैन्य अड्डे की स्पोर्ट्स यूनिट में सैनिक शनिवार शाम वॉलीबॉल खेल रहे थे कि तभी अचानक एक आत्मघाती हमलावर ने वहां घुसकर खुद को बम से उड़ा लिया। हमले के समय आम नागरिक भी सैनिकों का यह वॉलीबॉल मैच देख रहे थे।
अधिकारी ने बताया कि इस हमले में घायल लोगों को नजदीक के एक सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तहरीक-ए-तालिबान उर्फ पाकिस्तानी तालिबान के प्रवक्ता मोहम्मद खुरासानी ने मीडिया को एक वक्तव्य जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website