Sunday , December 22 2024 6:13 PM
Home / News / दलाई लामा ने दुनिया को दी नसीहत, भारत से सीखें धार्मिक सौहार्द

दलाई लामा ने दुनिया को दी नसीहत, भारत से सीखें धार्मिक सौहार्द

dalai lama
वाशिंगटन: तिब्बती आध्यात्मिक नेता दलाई लामा ने आज आेरलांडो गोलीबारी के पीड़ितों के लिए प्रार्थना की और दुनिया को भारत से प्रेरणा लेने की नसीहत देते हुए कहा कि भारत ने 2,000 से अधिक वर्षों से धार्मिक सौहार्द को बनाए रखा है।

अमेरिकी कांग्रेस द्वारा स्थापित थिंक टैंक ‘यूएस इंस्टीट्यूट ऑफ पीस’ में दलाई लामा ने कहा, ‘‘आेरलांडो में बहुत गंभीर त्रासदी हुई। आइए थोड़ी देर मौन रहकर प्रार्थना करें।’’ उन्होंने कहा कि इस्लाम का सही मायने में पालन करने वाला व्यक्ति कभी भी कत्लेआम नहीं करेगा। उन्होंने दुनिया से कहा कि वह भारत से सीख ले, जो दुनिया के कई प्रमुख धर्मों की स्थली है और जहां लोग सौहार्दपूर्वक रहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘समस्याओं के बावजूद भारत में 2,000 वर्षों से धार्मिक सौहार्द बरकरार है।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *