
अम्मान : जॉर्डन के प्रधानमंत्री हानी मुल्की ने अपनी सरकार के मितव्यतता संबंधी उपायों को लेकर बढ़ते विरोध के चलते शाह अब्दुल्ला द्वितीय द्वारा तलब किए जाने के बाद सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। एक सरकारी सूत्र ने कहा , ‘प्रधानमंत्री हानी मुल्की ने सोमवार को दोपहर हुसैनीयेह पैलेस में बैठक के दौरान शाह को अपना इस्तीफा सौंपा जिसे शाह ने स्वीकार कर लिया। ’
शाह ने शिक्षा मंत्री उमर अल रय्याज से नई सरकार का गठन करने को कहा। बुधवार को सरकार के आयकर कानून के एक मसौदे को मंजूरी देने और अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष की सिफारिशों के आधार पर नई मूल्यवृद्धि की घोषणा करने के बाद से राजधानी अम्मान एवं कई दूसरे शहरों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे। प्रदर्शनकारियों ने मुल्की से इस्तीफा देने की मांग की थी। शाह के साथ बैठक से पहले अम्मान में मुल्की के कार्यालय के बाहर करीब 1,500 प्रदर्शनकारी जमा हो गए थे।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website