Friday , January 16 2026 3:43 AM
Home / News / कोरियाई युद्ध को समाप्त करने के लिए समझौते की संभावना: ट्रंप

कोरियाई युद्ध को समाप्त करने के लिए समझौते की संभावना: ट्रंप


वाशिंगटन: अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ 12 जून को सिंगापुर में होने वाले शिखर सम्मेलन में कोरियाई युद्ध को समाप्त करने पर समझौता कर सकते हैं।

ट्रंप ने गुरुवार को जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करने के दौरान एक सवाल के जवाब में यह बात कही।ट्रंप ने कहा, “संभावना है कि हम समझौता कर सकते हैं। आप जानते है कि यह पहला कदम होगा लेकिन हां, हम इस संभावना को देख रहे हैं। हम बहुत से लोगों के साथ इस संभावना पर बात कर रहे हैं। शायद यह आसान काम है। कठिन कार्य इसके बाद बाकी बचता है।”