
फ्रैंकफर्टएममें : जर्मनी के विदेश मंत्री मेको मास ने रविवार को कहा कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जी – 7 सम्मेलन के बाद एक संयुक्त बयान से पीछे हट कर यूरोप के साथ विश्वसनीय संबंध को तार – तार कर दिया। मास ने कहा कि आप महज एक ट्वीट कर बहुत तेजी से विश्वास खो देते हैं।
गौरतलब है कि ट्रंप ने आमराय वाले एक बयान के शब्दों को खारिज कर दिया था , जिसमें कहा गया था , ‘एकजुट यूरोप अमरीका फस्र्ट का जवाब है।’ ट्रंप के इस कदम की रविवार को जर्मनी के राजनीतिक गलियारों में व्यापक निंदा की गई। इस बीच , वाशिंगटन से प्राप्त खबर के मुताबिक व्हाइट हाउस के आॢथक सलाहकार लैरी कुदलोव ने रविवार को कहा कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने जी – 7 सम्मेलन में हमारी पीठ में छुरा घोंपा।
कुदलोव ने कहा कि अमरीका को जस्टिन द्वारा संवाददाता सम्मेलन में दिए बयान पर ऐतराज है। उन्होंने कहा कि हम सद्भावना के साथ बयान में शामिल हुए थे। हालांकि , इसके बाद ट्रंप ने ट्वीट किया कि उन्होंने अमरीकी प्रतिनिधियों को बयान को मंजूरी नहीं देने का निर्देश दिया है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website