Friday , March 14 2025 7:52 PM
Home / News / कुछ हटकर है इस अरबति का अंदाज,जीता है ऐसी लाइफस्टाइल

कुछ हटकर है इस अरबति का अंदाज,जीता है ऐसी लाइफस्टाइल

lifestyple333
ब्रिटेनः एक अरबपति शख्स की लाइफस्टाइल की फोटोज इंस्टाग्राम पर काफी शेयर हो रही है। रिचर्ड ब्रैन्सन नाम का यह शख्स ब्रिटिश बिजनेसमैन है । वह करीब 400 कंपनियों का मालिक है। ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स में करीब 74 एकड़ का एक प्राइवेट आइलैंड ब्रैन्सन के पास है। पूरा आइलैंड एक रिसॉर्ट की तरह तैयार किया गया है, जहां करीब 28 गेस्ट एक साथ रह सकते हैं।

खास बात ये है कि यह शख्स दूसरे अरबपतियों से हटकर लाइफ जीता है। ब्रैन्सन को नेचर से काफी प्यार है और इसके करीब जाकर वह छुट्टियां एन्जॉय करना पसंद करता है। एक इंग्लिश वेबसाइट ने उसकी तस्वीरें शेयर करते हुए बताया है कि शख्स साधारण जीवन जीता है। इसके अलावा वह एन्वॉयरमेंट कंजर्वेशन पर भी काम करता है। इंस्टाग्राम पर इसके 9 लाख फॉलोअर्स हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *