Thursday , March 13 2025 3:36 PM
Home / News / VIDEO:मैककेन की अंतिम यात्रा दौरान जार्ज बुश और मिशेल ने की अजीब हरकत, हंसने लगे लोग

VIDEO:मैककेन की अंतिम यात्रा दौरान जार्ज बुश और मिशेल ने की अजीब हरकत, हंसने लगे लोग


लॉस एंजलिसः कभी- कभी गमगीन माहौल में कुछ एेसा हो जाता है कि लोग बरबस ही मुस्कराने को मजबूर हो जाते हैं। एेसा ही कुछ हुआ, अमरीकी सीनेटर जॉन मैककेन की अंतिम यात्रा के दौरान, जहां अमरीका के पूर्व राष्ट्रपतियों तथा उनके परिवारों को बिठाया गया था। और उसी पल पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश ने अपनी पत्नी लॉरा बुश के हाथ से लेकर एक टॉफी दूसरे पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा के हाथ में सौंपी।
रविवार को क्लिक की गई ये क्लिप इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है। इस क्लिप में अमरीका के पूर्व प्रथम नागरिक से टॉफी लेने के बाद उनकी बगल में बैठीं अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला उन्हें ‘शुक्रिया’ कहती भी दिखाई दे रही हैं। हालांकि वे दोनों अलग-अलग राजनैतिक दलों के समर्थक हैं। मिशेल ओबामा पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी हैं, जो डेमोक्रेट नेता हैं, और दो कार्यकाल तक अमेरिका के राष्ट्रपति रहे हैं, जबकि जॉर्ज डब्ल्यू बुश रिपब्लिकन पार्टी के नेता के रूप में दो कार्यकाल तक अमरीकी राष्ट्रपति रहे हैं लेकिन दोनों के बीच ‘वास्तविक प्रशंसा’ का रिश्ता बताया जाता है, जो रविवार की घटना से साबित भी हो गया है।