हिंदू धर्म में महिलाओं के माथे पर बिंदी लगाने का रिवाज़ है। कहते हैं कि इसे माथे पर सजाने से हर स्त्री की सुंदरता में चार चांद लग जाते हैं। अक्सर ये देखने को मिलता है कि लड़कियां व महिलाएं घर से बाहर जब भी पूजा करने जाती हैं, तो माथे पर बिंदी लगाकर जाती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं हिंदू धर्म के अनुसार ये अच्छा नहीं माना जाता। जी हां, इसके पीछे एक कारण है। मान्यता के अनुसार पूजा के दौरान माथे पर बिंदी लगाने से ध्यान पूरी तरह से पूजा में एकाग्रित नहीं हो पाती। आइए जानते हैं इसे पीछे का असल कारण। योग शास्त्र में बताया गया है कि क्यों पूजा के दौरान बिंदी लगाना अच्छा नहीं माना जाता।
बिंदी माथे पर किस स्थान पर लगाई जाती है इस बात से तो ज्यादातर लोग वाकिफ है। कहते हैं कि ये माथे पर दोनों भौ के बीचो बीच लगाई जाती है। योग शास्त्र यानि योग विज्ञान में इस जगह को आज्ञा चक्र के नाम से कहा जाता है। योग शास्त्र में बताया गया है इस स्थान पर किसी भी प्रकार की रुकावट या दबाव पढ़ने से व्यक्ति का दिमाग स्थिर नहीं रहता है और वो किसी भी चीज़ में ध्यान नहीं लगा पाता। यहीं कारण है कि पूजा के समय बिंदी लगाना मना है, क्योंकि पूजा में ध्यान लगाना एकाग्र होना बहुत ज़रूरी होता है।
बस यही कारण है जिस वजह से पूजा के दौरान माथे पर बिंदी नहीं लगानी चाहिए। बिंदी लगाना कोई बुरा प्रभाव नहीं है बस जब कभी भी आप पूजा में हो तब बिंदी निकाल दें ताकि आपका पूरा ध्यान पूजा में लग सके।