Friday , January 3 2025 2:19 PM
Home / Sports / INDvsENG : इंग्लैंड ने भारत को 118 रनों से हराया, सीरीज पर 4-1 से किया कब्जा

INDvsENG : इंग्लैंड ने भारत को 118 रनों से हराया, सीरीज पर 4-1 से किया कब्जा


लंदन : सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शतक जमाकर भारत की उम्मीद जगायी लेकिन आखिर में इंग्लैंड ने मंगलवार को पांचवां और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच 118 रन से जीतकर पांच मैचों की श्रृंखला 4-1 से अपने नाम करने के साथ एलिस्टेयर कुक को शानदार विदाई दी। भारत 464 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी दूसरी पारी में 345 रन बनाकर आउट हुआ। सुबह तीन विकेट पर 58 रन से आगे खेलने वाले भारत का स्कोर चाय के विश्राम तक पांच विकेट पर 298 रन था लेकिन तीसरे सत्र में उसने 19.3 ओवर में बाकी बचे पांच विकेट गंवा दिये।
राहुल ने 224 गेंदों पर 149 रन बनाये उन्होंने अपनी पारी में 20 चौके और एक छक्का लगाया। पंत (146 गेंदों पर 114 रन) ने चाय के विश्राम से ठीक पहले अपने करियर का पहला शतक पूरा किया। उनकी पारी में 15 चौके और चार छक्के शामिल हैं। इन दोनों ने पांच विकेट पर 121 रन से आगे पारी बढ़ाते हुए छठे विकेट के लिये 204 रन की साझेदारी की। राहुल ने इससे पहले उप कप्तान अंजिक्य रहाणे (37) के साथ भी शतकीय साझेदारी (118) निभायी थी।
राहुल ने 224 गेंदों पर 149 रन बनाये उन्होंने अपनी पारी में 20 चौके और एक छक्का लगाया। पंत (146 गेंदों पर 114 रन) ने चाय के विश्राम से ठीक पहले अपने करियर का पहला शतक पूरा किया। उनकी पारी में 15 चौके और चार छक्के शामिल हैं। इन दोनों ने पांच विकेट पर 121 रन से आगे पारी बढ़ाते हुए छठे विकेट के लिये 204 रन की साझेदारी की। राहुल ने इससे पहले उप कप्तान अंजिक्य रहाणे (37) के साथ भी शतकीय साझेदारी (118) निभायी थी।

चाय के विश्राम के बाद हालांकि तीन रन के अंदर इन दोनों के पवेलियन लौटने से भारतीय उम्मीदें भी खत्म हो गयी। जो रूट ने 80 ओवर के बाद भी नयी गेंद नहीं ली और अपने लेग स्पिनर राशिद पर भरोसा बनाये रखा जिन्होंने लेग स्टंप के काफी बाहर पिच करायी गयी एक खूबसूरत गेंद पर राहुल का आफ स्टंप हिलाया। पंत भी चायकाल के बाद उनके सामने जूझते हुए नजर आये और आखिर में राशिद की गुगली को हवा में लहराकर लांग आफ पर कैच देकर पवेलियन लौटे।

इससे पहले इन दोनों ने हालांकि मैच को रोमांचक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। राहुल ने लंच से पहले ही 118 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर दिया था। उनका यह पिछले दो वर्षों में पहला और कुल पांचवां शतक है। लगातार नौ पारियों में नाकाम रहने के बाद पहली बार उन्होंने 50 से अधिक रन बनाये। वह इंग्लैंड में चौथी पारी में शतक बनाने वाले दूसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज हैं। सुनील गावस्कर ने इसी मैदान (ओवल) पर 1979 में 221 रन बनाये थे। राहुल ने हालांकि शतक का खास जश्न नहीं मनाया तथा अपने हेलमेट को चूमने के अलावा ड्रेसिंग रूम में अपने साथी खिलाडिय़ों का अभिवादन स्वीकार किया।

कुक का रिकाॅर्ड

1. वह तीसरी पारी में 13 शतक लगाकर कुमार संगाकारा का रिकॉर्ड तोड़ चुके हैं।
2. भारत के खिलाफ टैस्ट मैचों में कुक सर्वाधिक 7 शतक लगा चुके हैं।
3. बतौर बाएं हाथ के बल्लेबाज कुक दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम सबसे ज्यादा टैस्ट रन हैं। उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगाकारा का रिकॉर्ड तोड़ा जो 12400 रन बना चुके थे।
4. सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारियां करने में भी कुक चौथे नंबर पर हैं। वह अपने पार्टनर्स के साथ अब तक 77 शतकीय साझेदारियां कर चुके हैं। इस मामले में अभी राहुल द्रविड़ टॉप पर हैं जोकि अपने पार्टनर्स के साथ 88 बार शतकीय साझेदारियां कर चुके हैं।

टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, हनुमा विहारी, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), एलिस्टेयर कुक, केटन जेनिंग्स, जॉनी बेयरस्टाॅ, जोस बटलर, मोईन अली, आदिल राशिद, सैम कुरेन, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, बेन स्टोक्स।