
सूर्य देव को हिंदू धर्म और ज्योतिष शास्त्र में इस धरती का कर्ता-धर्ता माना गया है। प्रत्येक धार्मिक ग्रंथ पुराण में इनकी महिमा के बारे में बताया गया है। कहते हैं कि जैसे हिंदू धर्म में सभी देवी-देवताओं के पूजन से अनेकों तरह के लाभ मिलते हैं। ठीक उसी तरह सूर्य देव की पूजा से बहुत तरह के फायदे होते हैं। यही कारण है कि वैदिक काल से सूर्योपासना की परंपरा चली आ रही है। जैसे ही सूर्य उदय होता है वैसे ही सारे जगत का अंधकार खत्म हो जाता है और चारों ओर प्रकाश ही प्रकाश फैल जाता है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन अगर कुछ खास उपाय किए जाए तो सूर्य देव की कृपा तो होती ही है, साथ ही जिस किसी की कुंडली में सूर्य संबंधित कोई दोष होते हैं, उसका भी नाश हो जाता है। तो आइए जानते हैं, इनसे संबंधित कुछ अचूक और सरल यानि आसान उपाय-
सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए रोज़ाना भगवान सूर्य को अर्घ्य ज़रूर दें।
सूर्य को हमेशा जल धीमे-धीमे अर्पित करें। कहने का भाव है कि इस तरह चढ़ाएं कि जलधारा आसन पर आ गिरे न कि ज़मीन पर।
प्रत्येक रविवार का व्रत रखें और विधि-विधान से सूर्य देव की उपासना करें।
ज्योतिष के अनुसार इस दिन सूर्य देव की पूजा के साथ भगवान विष्णु की उपासना करना भी बहुत अच्छा रहता है।
इस दिन कहीं भी जाने से पहले मुंह में कुछ मीठा डालकर ऊपर से पानी पीकर ही घर से निकलें। कहा जाता है कि ज्योतिष की नज़र से एेसा करना बहुत अच्छा माना जाता है।
घर में बड़े-बुजुर्गों खास करके पिता और पिता के सभी संबंधियों का सम्मान करें।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website