मंगल से भाव महावीर हनुमान जी से माना जाता है। ज्योतिष भाषा में मंगल ऊर्जा का कारक माना जाता है। संकट के समय व्यक्ति की ऊर्जा की हानि होती है। यदि व्यक्ति संकट के समय में मंगलवार के दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए विशेष उपाय करे तो कुछ ही समय में उसकी किस्मत बदल सकती है। ये खास उपाय हर मनोकामना को पूरी कर सकते हैं और सभी कष्टों का निवारण कर सकते हैं।
हनुमान चालीसा का पाठ करें। इसके साथ जीवन की समस्त समस्याओं के निवारण के लिए हनुमान जी के मंदिर में जाएं और राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें।
हनुमान जी को प्रसाद चढ़ाएं फिर उसे अन्य भक्तों में बांटे। इसके अलावा हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाएं।
अगर घर में कोई छोटा बच्चा सोते समय डर जाए तो मंगलवार और रविवार के दिन फिटकरी का एक टुकड़ा बच्चे के सिरहाने रख दें।
मंगलवार के दिन राम मंदिर में जाएं हनुमान जी के श्री रूप के मस्तक का सिंदूर दाहिने हाथ के अंगुठे से लेकर सीता माता के श्री रूप के श्री चरणों में लगा दें और अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए प्रार्थना करें।
सरल अचूक उपाय-
मंदिर में गायत्री पाठ करें।
दुर्गा माता का पाठ करें।
लाल रूमाल पास रखें।
बिना जोड़ का चांदी का छल्ला (रिंग) पहनें।
तांबे या सोने की अंगूठी में मूंगा रत्न को जड़वाकर पहनें।
चांदी के कड़े में तांबे की मेख जड़वाकर पहनें।
चांदी की चूडिय़ों पर लाल रंग करवाकर पत्नी को पहनाएं।
बंदर को घर में पालें या बंदरों को भोजन दें।
तंदूर पर मीठी रोटी लगवाकर कुत्तों को दें।
मंदिर में मीठा भोजन बांटें।
बहते पानी में चीनी, शहद या सिंदूर प्रवाहित करें।
अपने घर तथा आफिस (दफ्तर) में नौकर रखें।