दुबई : पाकिस्तान ने दूसरी पारी में खराब शुरुआत के बावजूद अपना पहला टैस्ट मैच खेल रहे आफ स्पिनर बिलाल आसिफ के छह विकेट की मदद से आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टैस्ट क्रिकेट मैच में मंगलवार को अपनी स्थिति मजबूत कर ली। इससे पहले पाकिस्तान ने पहली पारी में मोहम्मद हफीज और हैरिस सोहेल के शतकों की बदौलत 482 का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भी ओपनरों उस्मान ख्वाजा (85) और आरोन फिंच (62) की बदौलत ठोस शुरुआत कर ली। लेकिन जैसे ही 142 रनों पर ऑस्ट्रेलिया की पहली विकेट गिरी बाकी के प्लेयर्स तूं चल मैं आया वाली थीम पर चल पढ़े। इस दौरान आसिफ ऐसे लय में नजर आए कि उन्होंने 4 ओवरों के अपने स्पैल में सिर्फ 6 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया।
आसिफ ने ख्वाजा, शान मार्श (7), ट्रेविस हेड (0) और मार्नस लाबसचागने (0) को आऊट किया। आसिफ का तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास (29 रन देकर चार विकेट) ने भी पूरा साथ दिया। उन्होंने ङ्क्षफच के रूप में टीम को पहली सफलता दिलाने के अलावा मिशेल मार्श (12) और कप्तान टिम पेन (7) को भी आउट किया। आसिफ पाकिस्तान की ओर से 5 से ज्यादा विकेट चटकाने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर भी बने।