बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आजकल काफी चर्चा में हैं। बॉलीवुड फिल्मकार संजय लीला भंसाली गीतकार साहिर लुधियानवी और कवियत्री अमृता प्रीतम के जीवन पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म में अभिषेक बच्चन साहिर का किरदार निभाएंगे। वहीं, अमृता प्रीतम के रोल में तापसी पन्नू नजर आएंगी। लेकिन अब चर्चा है कि फिल्म में तापसी की जगह दीपिका पादुकोण नजर आ सकती हैं।
चर्चा है कि दीपिका ने फिल्म में काम करने के लिए एक शर्त भी रखी है। कहा जा रहा है कि फिल्म में दीपिका, अमृता प्रीतम का रोल निभा सकती हैं। संजय लीला भंसाली भी पद्मावत फिल्म के बाद एक बार फिर दीपिका के साथ फिर काम करना चाहते हैं। अमृता के रोल के लिए दीपिका भी गंभीरता से विचार कर रही हैं। दीपिका ने फिल्म करने से पहले एक शर्त रखी है कि फिल्म का नाम साहिर लुधियानवी से बदलकर दोनों यानी साहिर और अमृता के नाम पर रखा जाए। बताया जाता है कि भंसाली ने इसके लिए अपनी हामी भर दी है।