Wednesday , October 15 2025 12:29 PM
Home / Off- Beat / इस शख्स ने 46 दिन पी सिर्फ Beer, शरीर पर Amazing असर का खोला राज

इस शख्स ने 46 दिन पी सिर्फ Beer, शरीर पर Amazing असर का खोला राज


ज्यादातर लोगों का मानना है कि बीयर पीने से मोटापा बढ़ता है । यह बात कई अध्ययनों में साबित भी हो चुकी है एल्कोहल से सिर्फ वज़न बढ़ता है। लेकिन डेल हॉल नाम के एक शख्स ने लगातार 46 दिनों तक सिर्फ बीयर पी जिसका उसके शरीर पर जो असर हुआ उससे वह हैरान रह गया। डेल ने 46 दिनों तक कोई सॉलिड फूड या खाना नहीं खाया। महीने से ज्यादा के इस समय में उसने एक भी दिन चीटिंग नहीं की जिस कारण उसका पूरा 44 पाउंड्स (करीब 20 किलो) वजन कम हो गया।
डेल हॉल एक शराब बनाने वाली कंपनी (Fifty West Brewing Company) में काम करते हैं और अमेरिका की ओहियो सिटी में रहते हैं। अपनी बीयर डाइट के बारे में डेल ने बताया कि उन्हें ये आइडिया मॉन्क्स (Monks) द्वारा इस्तेमाल की जा जाने वाली लिक्विड डाइट से आया। इस लिक्विड डाइट के लिए डेल ने बीयर को चुना।
डेल का वज़न पहले 132 किलोग्राम था, 46 दिन के बाद अब उनका वज़न करीब 112 किलो हो गया है। उन्होंने ये भी बताया कि इस दौरान उन्होंने कोई चीटिंग भी नहीं की। डेल का कहना है कि इतने दिनों तक केवल बीयर डाइट पर रहने के बाद भी वो बीमार नहीं हुए। बल्कि वो तो इन 46 दिनों के बाद वो पहले से ज़्यादा हेल्दी और यंग फ़ील करने लगे हैं।