Sunday , September 8 2024 4:41 PM
Home / Sports / तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने तोड़ी वेस्टइंडीज कमर,भारत मजबूत स्थिति में

तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने तोड़ी वेस्टइंडीज कमर,भारत मजबूत स्थिति में

6
ग्रोस आइलेट:भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार(5/33) की शानदार गेंदबाजी से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में अच्छी वापसी करके पहली पारी में मजबूत बढ़त हासिल कर ली है।

वेस्टइंडीज की पूरी टीम 103.4 ओवर में 225 रन बना कर पहली पारी में ऑल आउट हो गई। इस तरह भारत ने मजबूत 128 रन की बढत हासिल कर ली है। भारत ने पहली पारी में 353 रन बनाए थे। भुवनेश्वर ने जर्मेन ब्लैकवुड (20) के रूप में अपना पहला विकेट लिया जिन्होंने उठती हुई गेंद पर स्लिप में भारतीय कप्तान विराट कोहली को कैच थमाया।

अपने अगले ओवर में उन्होंने आउट स्विंगर पर मलरेन सैमुअल्स (48) का गिल्लियां बिखेर दी। इस तेज गेंदबाज ने वेस्टइंडीज के कप्तान जैसन होल्डर (2) को पगबाधा आउट करके पवेलियन भेजा। इस बीच रविंद्र जडेजा ने पिछले मैच के नायक रोस्टन चेज(दो) को आउट किया जिन्होंने बाहर की तरफ टर्न होती गेंद पर अजिंक्य रहाणे को कैच थमा दिया। जोसेप भी भुवी की गेंद पर बिना खाता खोले ही पवेलियन वापस लौट गए। इस तरह भुवनेश्वर ने पहली पारी पांच विकेट अपने नाम कर लिए।