
कोरोनावायरस के प्रकोप से बचाने के लिए लोग हर संभव कोशिश कर रहे हैं। मुंह पर मास्क पहनने से लेकर साबुन और पानी से हाथ साफ करने तक, लोग एहतियात बरत रहे हैं। यही हाल पाकिस्तान में भी है क्योंकि कोरोना वायरस यहां भी अपने पैर पसार चुका है। वहां भी लोग इस बीमारी से काफी परेशान हैं। इसी बीच वहां से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
वीडियो में एक शख्स एटीएम से हैंड सैनेटाइजर चोरी करता दिख रहा है। इस वीडियो को पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने शेयर किया है। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा है, ”जब आपको लगता है कि कोई भी आपको नहीं देख रहा है।”
वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स सबसे पहले एटीएम मशीन से पैसे निकलता है और फिर झुककर हैंड सैनेटाइज को उठाता है। धीरे से वो अपनी जैकेट के अंदर जेब में डाल देता है। धीरे से बाहर निकलकर भाग निकलता है। इस वीडियो पर खूब मीम्स और रिएक्शन्स आ रहे हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website