Wednesday , October 15 2025 8:50 AM
Home / Off- Beat / जब अचानक खिसकने लगी जमीन और चलने लगे घर,पलक झपकते ही उजड़ गया सबकुछ, VIDEO वायरल

जब अचानक खिसकने लगी जमीन और चलने लगे घर,पलक झपकते ही उजड़ गया सबकुछ, VIDEO वायरल


सोशल मीडिया पर इनदिनों लैडस्लाइडिंग का चौंका देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पलक झपकते ही मौजूद जमीन खिसकने लगी और वहां मौजूद कई घर चलते हुए नजर आने लगे। ये सभी घर देखते ही देखते समुद्र में समा गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ये घटना नॉर्वे के पश्चिमी इलाके में स्थित शहर आल्टा के क्रेकनसेट नाम की एक जगह की है।
वीडियो में आप देख सकते हैं कि समुद्र के किनारे मौजूद करीब 800 मीटर से ज्यादा बड़ा इलाका न सिर्फ खिसकने लगा बल्कि यहां मौजूद कई घर भी चलते हुए नजर आने लगे। ये सभी घर देखते-देखते समुद्र में डूब गए। इन घरों के लोगों को पहले ही इस संबंध में चेतावनी जारी कर दी गई थी। हालांकि कुछ लोग फिर भी घर में मौजूद थे जिन्हें हैलीकॉप्टर के जरिए बचाया गया। वीडियो शेयर होने के कुछ घंटे के अंदर ही इस वीडियो को 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।