Friday , December 26 2025 7:30 PM
Home / Spirituality / वास्‍तु कहता है क‍ि ये गलतियां तो कंगाल ही बना देती हैं

वास्‍तु कहता है क‍ि ये गलतियां तो कंगाल ही बना देती हैं


नहीं रुकती हो फिजूलखर्ची तो : अमूमन लोग सोचते हैं क‍ि फिजूलखर्ची न करने के बाद भी पैसे क्‍यों नहीं रुकते? आख‍िर क्‍यों आए द‍िन आर्थिक समस्‍याएं घेरे ही रहती हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा हो तो आपको एक बार वास्‍तुशास्‍त्र में बताई गई इन बातों को भी जान लेना चाहिए।
2. इस स्‍थान की साफ-सफाई है बहुत जरूरी ” घर में बरकत हो इसके ल‍िए जरूरी है क‍ि घर की छत पर कभी भी कूड़ा जमा न होने दें। इसे समय-समय पर साफ करते रहें। क्‍योंक‍ि वास्‍तुशास्‍त्र के मुताब‍िक घर की छत अगर गंदी हो तो आर्थिक द‍िक्‍कतें तो बढ़ती ही हैं। साथ ही मानस‍िक परेशान‍ियां भी बढ़ती हैं। कहा तो यह भी जाता है क‍ि घर की छत गंदी रहती हो तो व्‍यक्ति कंगाल तक हो जाता है।
3. क्‍या इस बात का ध्‍यान रखते हैं आप : कहते हैं क‍ि ज‍ितना जरूरी सही रास्‍ते पर चलकर धन कमाना होता है। उतना ही जरूरी होता है धन संचयन। साथ ही आप क‍िस जगह पर धन रखते हैं यह भी। इसलिए वास्‍तु कहता है क‍ि धन हमेशा ऐसी अलमारी में रखें ज‍िसका मुंह पूर्व द‍िशा में खुलता हो। यानी क‍ि अलमारी को पश्चिम दीवार से सटाकर रखें ताकि उसका मुंह पूर्व द‍िशा में खुले। ऐसा करने से धन रुकता है।
4. इसके ल‍िए न करें ऐसी लापरवाही : धन रुके इसके ल‍िए घर में जल का पात्र यानी क‍ि आप ज‍िस भी बर्तन में जल रखते हैं। उसका भी खास ख्‍याल रखना चाहिए। वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार जब भी कोई जल का पात्र रखें तो उसे हमेशा उत्तर दिशा में ही रखें। इसका कारण यह है क‍ि उत्तर दिशा कुबेर की होती है जो धन लाभ कराती है। लेकिन ख्‍याल रखें क‍ि जल के पात्र से रिसाव नहीं होना चाहिए। अन्‍यथा व्‍यक्ति को लगातार जीवन में आर्थिक हानि का सामना करना पड़ता है।