Saturday , December 27 2025 5:33 AM
Home / Sports / Chris Gayle Dance Video: क्वारंटीन से बाहर निकले क्रिस गेल ने किया ‘मूनवॉक’, आपने देखा या नहीं

Chris Gayle Dance Video: क्वारंटीन से बाहर निकले क्रिस गेल ने किया ‘मूनवॉक’, आपने देखा या नहीं

यूनिवर्स बॉस के नमा से मशहूर क्रिस गेल (Chris Gayle) उन खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो खेल के साथ ही अपने फन के लिए जाने जाते हैं। मैदान पर हों या मैदान के बाद उनका एक अलग ही अंदाज देखने को मिलता है। 41 वर्षीय गेल का एक नया अंदाज उस वक्त देखने को मिला जब वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र के लिए जरूरी क्वारंटीन समय खत्म कर टीम से जुड़े।
कैरेबियाई विस्फोटक ओपनर ने कठिन क्वारंटीन पीरियड खत्म होने का जश्न दिवंगत पॉप स्टार माइकल जैक्सन के डांस के साथ मनाया। पंजाब किंग्स ने उनकी डांस का वीडियो शेयर करते हुए लिखा- क्वारंटीन समय खत्म, बाहर आ गया आपका फेवरिट खिलाड़ी… क्रिस गेल…।
वीडियो में गेल पूरे परफेक्शन के साथ माइकल जैक्शन को कॉपी करते दिख रहे हैं। उन्होंने अमेरिकी पॉप स्टार के फेमस सॉन्ग ‘स्मूथ क्रिमिनल’ पर मूनवॉक करते भी दिखे। गेल को पिछले सीजन में थोड़ा देर से मौका मिला था, लेकिन जब वह मैदान पर उतरे तो धमाका नजर आए।
उन्होंने 7 मैचों में 41.14 की धांसू औसत से 288 रन बनाए थे, जबकि स्ट्राइक रेट 137.14 रहा था। रोचक बात यह है कि इस दौरान गेल ने कुल 23 छक्के उड़ाए थे।