
अधिकतर लड़कियां अलग-अलग ब्रांड की नेल पॉलिश यूज करती है जिनकी कीमत हजारों में होती है लेकिन आज हम आपको एक एेसी नेल पॉलिश के बारे में बताएंगे, जिसकी कीमत हजारों, लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है। जी हां, एजचर नाम के ब्रांड की नेल पॉलिश की कीमत 1 करोड़ 67 लाख यानि $250,000 लाख डॉलर है है। हाल ही में इसे लॉस एंजेल्स ब्रांड ने लांच किया है।
इस नेल पॉलिश की खास बात यह है कि इसमें 267 कैरट का हीरा है। दुनिया भर में इस मंहगी नेल पॉलिश को सिर्फ 25 महिलाओं ने ही खरीदा है। कहते हैं कि 576 लोगों ने इसकी बुकिंग करवाई थी। सबसे मंहगी नेल पॉलिश को अब तक हॉलिवुड एक्ट्रेस मेगान फोक्स, केली क्लार्केसन और लिव टायलोर ने खरीदा है। इस नेलि पॉलिश के अलावा गोल्ड रश कोचर भी महंगी नेल पॉलिशों में शामिल है। इसकी कीमत $130,000 लाख डॉलर है। वहीं तीसरे नंबर पर आई डू नाम की नेल पॉलिश आती है जिसकी कीमत $55000 हजार डॉलर है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website