दिवाली के मौके पर लोग तमाम तरह के उपाय करते हैं ताकि उनके जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहे। तो ज्योतिषशास्त्र के उन्हीं उपायों में से एक है राशि अनुसार दान करने की परंपरा। मान्यता है कि अगर अपनी राशि के अनुसार दिवाली के दिन दान किया जाए तो जीवन में खुशहाली आती है। तो आइए जान लेते हैं विस्तार से…
-मेष राशि के जातक दिवाली के दिन पूजा के बाद जरूरतमंदों को गर्म कपड़े और कंबल दान करें। कुत्तों को इमरती खिलाएं।
–वृषभ राशि के जातक दिवाली के दिन पूजा के बाद बच्चों को रेवड़ियां बांटें। मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में खुशहाली आती है।
-मिथुन राशि के जातक दिवाली के दिन पूजा के बाद पक्षियों को दाना डालें। इसके अलावा घर के बड़ों-बुजुर्गों को वस्त्र और अन्य जरूरी वस्तुएं भेंट करें।
-कर्क राशि के जातक दिवाली की पूजा के बाद काली उड़द का दान करें। इसके साथ ही सरसों का तेल लगी रोटी कु्तों को खिलाएं।
-सिंह राशि के जातकों को दिवाली की पूजा के बाद सप्त अनाज का दान करना चाहिए। इसके अलावा उड़द की दाल से बनीं वस्तुओं का दान करना चाहिए।
-कन्या राशि के जातकों को दिवाली के दिन शनि मंदिर में सरसों का तेल और जरूरतमंदों को भोजन का दान करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में सुख-शांति आती है।
–तुला राशि के जातक दिवाली की पूजा के बाद मिठाई और वस्त्र का दान करें। इसके अलावा बेसहारा लोगों को जरूरी वस्तुओं का दान करें। मान्यता है कि ऐसा करने से जातकों के जीवन में आने वाली मुश्किलें कम होती हैं।
-वृश्चिक राशि के जातक दिवाली पूजा के बाद रंगीन कंबल का दान करें। मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में धन-संपदा और आरोग्य का वास होता है।
-धनु राशि के जातक दिवाली के दिन गणेशजी को लड्डू चढ़ाएं। इसके बाद इसे दान कर दें। इसके अलावा रोटी पर घी तथा गुड़ रखकर गाय को खिलाएं।
-दिवाली पूजा के बाद मकर राशि के जातक खड़ी मसूर की दाल का दान करें। इसके अलावा घर के बड़े-बुजुर्गों के लिए कोई न कोई भेंट जरूर लेकर आएं।
-कुंभ राशि के जातक दिवाली की पूजा के बाद अनाथालय में मिठाई और वस्त्र का दान करें। इसके बाद बच्चों को भोजन खिलाना बिल्कुल न भूलें। मान्यता है कि ऐसा करने से घर-परिवार में खुशहाली आती है।