Thursday , December 12 2024 3:43 PM
Home / Entertainment / Bollywood / संजय दत्त ने साउथ में गाड़ा झंडा, सुपरस्टार विजय की मूवी में बनेंगे विलन

संजय दत्त ने साउथ में गाड़ा झंडा, सुपरस्टार विजय की मूवी में बनेंगे विलन

एक तरफ पिछले काफी समय से बॉलीवुड की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल रही हैं। इस बीच साउथ की कई फिल्में बहुत बेहतरीन बिजनस करके ले गई हैं। बॉलीवुड स्टार संजय दत्त जो कन्नड़ मूवी KGF2 में अधीरा के निगेटिव रोल में दिखे थे, उन्हें खूब तारीफ मिली थी। लगता है इसके बाद संजय दत्त के लिए साउथ का रास्ता खुल गया है क्योंकि खबर है कि वह अब तमिल सुपरस्टार विजय की फिल्म में विलन का किरदार निभाने जा रहे हैं।
विलन के रोल में होंगे संजय दत्त : संजय दत्त की एक्टिंग पर अब तो कोई सवाल उठा ही नहीं सकता है लेकिन जिस तरह वह यश के बाद विजय जैसे सुपरस्टार के साथ काम कर रहे हैं उससे उन्होंने पैन इंडिया मूवी की अहमियत जान ली है। पिंकविला की हालिया रिपोर्ट की मानें तो तमिल सुपरस्टार थलापति विजय की अगली फिल्म में संजय दत्त होंगे जिसका डायरेक्शन लोकेश कनगाराज कर रहे हैं। फिल्म में विजय एक गैंगस्टर का रोल करेंगे और संजय दत्त विलन के रोल में होंगे।
साउथ में बन चुका है संजय दत्त का फैन बेस : खबरों की मानें तो इस फिल्म के लिए संजय दत्त को बहुत बड़ी रकम मेहनताने के रूप में मिलने वाली है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म के लिए संजय दत्त फीस के तौर पर 10 करोड़ रुपये लेंगे। ऐसा इसलिए भी किया जा रहा है ताकि केवल तमिल ही नहीं बल्कि बाकी पूरे इंडिया में भी इस फिल्म को हाइप मिले। वैसे भी केजीएफ के बाद तो जाहिर तौर पर संजय दत्त का भी फैन बेस बन ही चुका होगा।