Wednesday , October 15 2025 5:21 AM
Home / Off- Beat / दुल्हन अपनी शादी में बजा रही थी ‘ढोल’, तभी हुई पापा की एंट्री, वीडियो वायरल

दुल्हन अपनी शादी में बजा रही थी ‘ढोल’, तभी हुई पापा की एंट्री, वीडियो वायरल


एक दुल्हन अपनी ही शादी में बड़े जोश और उत्साह के साथ ‘ढोल’ बजाती नजर आ रही है। लड़की के पिता एक प्रोफेशनल चेंदा मास्टर हैं। युवती भी इस काम में प्रोफेशनल है। ऐसे में जब वह अपनी शादी में शिंकारी मेलम आर्टिस्ट के साथ चेंदा बजा रही थी, तो किसी ने वीडियो बना लिया और मामला वायरल हो गया।
सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन के तमाम वीडियो देखे होंगे। लेकिन जब पब्लिक ने केरल की शादी का यह क्लिप देखा तो उनका दिन बन गया! इस वीडियो में एक दुल्हन अपनी ही शादी में बड़े जोश और उत्साह के साथ ‘ढोल’ बजाती नजर आ रही है। दरअसल, लड़की के पिता एक प्रोफेशनल चेंदा (Chenda) मास्टर हैं। युवती भी इस काम में प्रोफेशनल है। ऐसे में जब वह अपनी शादी में शिंकारी मेलम आर्टिस्ट के साथ चेंदा बजा रही थी, तो किसी ने वीडियो बना लिया और मामला वायरल हो गया। सबसे गजब है जब बेटी चेंदा बजा रही होती है और दूल्हा भी उसका साथ दे रहा होता है। तभी उसके पिता की एंट्री होती है, जिसके बाद माहौल जबरमस्त हो जाता है।
वायरल क्लिप में एक युवती को दुल्हन के लिबास में बिंदास चेंदा बजाते देखा जा सकता है। इस दौरान उसकी खुशी और उत्साह का ठिकाना नहीं है। केरल की शादियों में चेंदा बजना बेहद आम है। लेकिन दुल्हन का ऐसा अंदाज कम ही देखने को मिलता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस दुल्हन का नाम शिल्पा है, जिसके पिता पेशे से एक चेंदा मास्टर हैं। वह कन्नूर (केरल) के रहने वाले हैं। लड़की भी इस इंस्ट्रूमेंट को बजाने में प्रोफेशनल है। तभी तो उसने अपनी शादी में जब चेंदा बजाना शुरू किया, तो वीडियो वायरल हो गया। बता दें, रविवार को शिल्पा की शादी देवानंद नाम के युवक से राजावल्साम ऑडिटॉरियम में हुई थी।