
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार (7 फरवरी) की रात स्टेट ऑफ द यूनियन को संबोधित किया. अपने संबोधन में जो बाइडेन ने सीधे तौर पर चीन तो खबरदार किया और कहा कि हमारी एकता पर चोट हुई तो करारा जवाब देने से नहीं चूकेंगे. उन्होंने स्पीच में कहा कि अमेरिका कभी हार नहीं मानता और चीन से अपने देश की रक्षा करेगा.
स्टेट ऑफ द यूनियन के संबोधन में जो बाइडेन ने रिपब्लिकन से अर्थव्यवस्था के पुनर्निर्माण और राष्ट्र को एकजुट रखने के लिए कहा. जो बाइडेन ने कहा कि वे देश से निराशावाद को दूर करना चाहते हैं और राजनीतिक विभाजन को नेविगेट करना चाहते हैं. राष्ट्रपति बाइडन ने अपनी स्पीच में कोरोना वायरस को लेकर भी काफी कुछ कहा.
महामारी के बाद देश की प्रगति की सराहना करते हुए बाइडेन ने कहा, “अमेरिका महामारी से और मजबूत होकर उभरा है. दो साल पहले, कोविड ने हमारे कारोबार बंद कर दिए, हमारे स्कूल बंद कर दिए और हमारा बहुत कुछ छीन लिया… अब कोविड हमारे जीवन को नियंत्रित नहीं करता है.”
‘आज भले ही चोट लगी हो, लेकिन…’ – बाइडेन ने यूएस कैपिटल दंगे का जिक्र करते हुए कहा, “दो साल पहले, हमारे लोकतंत्र को गृहयुद्ध के बाद से सबसे बड़े खतरे का सामना करना पड़ा था… आज भले ही चोट लगी हो, लेकिन हमारा लोकतंत्र अडिग और अखंड बना हुआ है.” उल्लेखनीय है कि बाइडेन का ये दूसरा स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन था.
बाइडेन ने बताई अपनी आर्थिक योजना – उन्होंने संबोधन में आगे कहा, “आज रात जब मैं यहां खड़ा हूं, तो हमने रिकॉर्ड 1.2 करोड़ नई नौकरियां पैदा की हैं… किसी भी राष्ट्रपति ने चार साल में जितनी नौकरियां पैदा की हैं, उससे ज्यादा नौकरियां दो साल में सृजित की गईं.” उन्होंने कहा कि मेरी आर्थिक योजना उन जगहों और लोगों में निवेश करने के बारे में है जिन्हें भुला दिया गया है. बाइडेन ने कहा कि पिछले चार दशकों की आर्थिक उथल-पुथल के बीच, बहुत से लोग पीछे छूट गए हैं या उनके साथ ऐसा व्यवहार किया गया है जैसे वे अदृश्य हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि हम एक ऐसी अर्थव्यवस्था का निर्माण कर रहे हैं जहां कोई भी पीछे नहीं रहेगा. उन्होंने कहा, “यह अमेरिका के पुनर्निर्माण और आपके जीवन में एक वास्तविक अंतर बनाने के लिए ब्लू-कॉलर ब्लूप्रिंट है.”
‘मेड इन अमेरिका’ की घोषणा – कैपिटल हिल में अपने संबोधन के दौरान जो बाइडेन ने संघीय परियोजनाओं में उपयोग की जाने वाली सभी निर्माण सामग्री को ‘मेड इन अमेरिका’ बनाने के लिए एक नए मानक की घोषणा की. उन्होंने कहा, “लकड़ी, कांच, ड्राईवॉल, फाइबर ऑप्टिक केबल, अमेरिकी सड़कों, पुलों और अमेरिकी राजमार्गों को भी अमेरिकी उत्पादों के साथ बनाया जाएगा.”
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website