Wednesday , August 6 2025 5:40 AM
Home / Off- Beat / अजीब बीमारी से बेहाल ये वृद्धा, मांग रही मौत

अजीब बीमारी से बेहाल ये वृद्धा, मांग रही मौत

10
ढाकाः शरीर पर छोटी सी गांठ हो जाए तो इंसान डर जाता है लेकिन एक वृद्धा बचपन से लेकर अब तक हजारों गाठानों का दर्द झेल रही है। इस वृद्धा होसिनी एरा बेगम का कहना है कि अब उससे यह दर्द सहन नहीं होता। एक अंग्रेजी वैबसाइट के अनुसार बांग्‍लादेश की रहने वाली एक वृद्धा के पूरे शरीर पर गांठें बनी हुई हैं। इनमें से कुछ तो टेनिस बॉल के आकार की है।
वृद्धा के अनुसार जन्‍म के समय उसके उपरी होंठ पर एक पिंपल था और कुछ छोटी सी गठानें। परिजनों ने इन्‍हें हटाने के लिए इन्‍हें कटवाया लेकिन ठीक होने की बजाय बात बिगड़ गई और फिर साल दर साल उसकी जिंदगी बद से बदतर होती गई। आज आलम यह है कि उनका पूरा चेहरा गठानों से ठका है वहीं शरीर का कोई एसा हिस्‍सा नहीं बचा जहां गठानें न हों। इसी कारण अबवो ठीक से बोल तक नहीं सकती।
उसे लगता है इस दर्द से छुटकारे का एक ही रास्‍ता है और वो है मौत। ये गठानें बहुत दर्द देती हैं। वह पूरा दिन इन्‍हें खरोंचती रहती हूं और कई बार तो इनमें से खून तक रिसने लगता है। उनके अनुसार कोई मुझसे बात तक करना पसंद नहीं करता। लोग उसे देखकर दूर से ही रास्‍ता बदल लेते हैं। बच्‍चे डरते हैं, यहां तक की उसका पोता भी उसे देखकर रोने लगता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *