अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन एक समारोह के दौरान लड़खड़ा कर मंच पर गिर गए। वाकया कोलराडो में अमेरिकी वायुसेना की ग्रैजुएशन सेरेमनी के दौरान हुआ। बाइडन आखिरी डिप्लोमा देने के बाद अपनी सीट की तरफ जान रहे थे कि उनका पैर एक सैंडबैग पर पड़ गया। वह लड़खड़ाए और मुंह के बल जा गिरे। वहां मौजूद जवानों ने उन्हें संभाला। बाइडन को कोई चोट नहीं लगी। हालांकि, घटना का वीडियो वायरल हो गया है। बाद में एक और वीडियो आया जिसमें बाइडन बिना किसी मदद के चलते दिख रहे हैं। वह मुस्कुराते हैं और अपनी गाड़ी की तरफ बढ़ जाते है। वाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति ठीक हैं।
बाइडन अकादमी के ग्रैजुएट के सामने भाषण देने आए थे। उन्होंने हजारों कैडेट को बधाई दी और 90 से ज्यादा मिनट तक सर्टिफिकेट बांटे। बाइडन जब अपनी सीट की ओर जा रहे थे, इसी दौरान वह लड़खड़ा गए और फर्श पर गिर गए। वह अपने हाथ की मदद से फिर अपने से खड़े हो गए। इस दौरान बाइडन के सुरक्षा में तैनात सीक्रेट सर्विस के एजेंट पहुंच जाते हैं और उन्हें मदद करते हैं।
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक बाइडन ने बताया उनके रास्ते में कुछ आ गया था। उठने के बाद वह किसी चीज की ओर इशारा कर रहे थे। बताया जा रहा है कि बाइडन के कार्यक्रम स्थल पर बालू की बोरियां लगाई गई थीं। बिना किसी मदद के बाइडन गिरने के बाद उठ खड़े हुए और अपनी सीट की ओर चले गए। अधिकारियों ने कहा है कि बाइडन पूरी तरह से ठीक हैं। बाइडन ने इस पूरी घटना पर कोई बयान नहीं दिया है। बाइडन अभी 80 साल के हैं और उनकी सेहत को लेकर अक्सर सवाल उठते रहते हैं। वह फिर से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
Joe Biden falls at the Air Force Graduation!
— 🗽🇺🇸 Rachel 🇺🇸🗽 ✨#TRUMPWON✨ (@Rachel4Trump_45) June 1, 2023
If he wasn't such a creepy criminal I would feel sorry for him. But I don't.🤣🤣🤣🤣pic.twitter.com/R8Hpg1fm5x