Wednesday , December 4 2024 5:43 AM
Home / Entertainment / Bollywood / पंकज त्रिपाठी बोले- मैं थक कर चूर हो गया हूं, कोई 340 दिन एक्टिंग नहीं कर सकता और मैं वही कर रहा था

पंकज त्रिपाठी बोले- मैं थक कर चूर हो गया हूं, कोई 340 दिन एक्टिंग नहीं कर सकता और मैं वही कर रहा था

हाल में ‘OMG 2’, ‘फुकरे 3’ जैसी फिल्मों में नजर आए पंकज त्रिपाठी ने अब फैसला लिया है कि वो कम प्रॉजेक्ट्स को हां कहेंगे। ‘नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा’ से ग्रैजुएट पंकज त्रिपाठी ने बैक टु बैक फिल्में और वेब सीरीज की हैं और अब वह बुरी तरह से थक चुके हैं। अब उनकी अगली रिलीज है ‘मैं अटल हूं’, जो दिसम्बर में आनी है।
पंकज त्रिपाठी बोले- थक गया हूं मैं – पंकज त्रिपाठी ने कहा है कि लगातार फिल्में और वेब सीरीज करने की वजह से वह काफी थक गए हैं और इसलिए अब कम प्रॉजेक्ट्स को ही हां कहेंगे। पंकज ने कहा, ‘जब आप भूखे होते हैं तो आप ओवरईटिंग करने लगते हैं।’ क्वॉलिटी वर्क पर बात करते हुए पंकज त्रिपाठी बोले कि जितना अधिक प्रॉजेक्ट हो उन्हें हां करने के लिए ये चीजें उन्हें मोटिवेट करती हैं। लेकिन अब उन्होंने थोड़ा धीमे चलने का फैसला लिया है। इस साल उनकी बस दो ही फिल्में आईं, ‘OMG 2’, ‘फुकरे 3’।
उन्होंने कहा, ‘मैंने फिल्में करना कम कर दिया है क्योंकि अब मैं थक गया हूं। एक वक्त रहा है कि मुझे याद भी नहीं रहता था कि मैंने ये शॉट्स कब दिया और क्या हुआ, किस फिल्म के लिए दिया।’
पंकज त्रिपाठी बोले- आप 340 दिन एक्टिंग नहीं कर सकते – पंकज ने पीटीआई से बातचीत में कहा, ‘ये कोई अच्छा सिचुएशन नहीं है। आप 340 दिन एक्टिंग नहीं कर सकते और मैं ऐसा ही कर रहा था। अब मैं ऐसा नहीं करना चाहता।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे वो कहानियां पसंद आईं और मैं उनमें काम के लिए तैयार हो गया। इशू ये है कि जब आप भूखे होते हैं तो आप अधिक खा लेते हैं और अगर टेबल पर अच्छा-अच्छा खाना हो तो ये तय है कि आप ओवरईट करेंगे। तो ऐसा ही मेरे साथ भी हुआ। उसी तरह से मेरे सामने बहुत सारे काम आए और मैंने ओवरईटिंग शुरू कर दी।’
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर फिल्म – इन दिनों ‘फुकरे 3’ में पंकज त्रिपाठी को बड़े पर्दे पर लोग काफी इंजॉय कर रहे हैं। उनकी अगली फिल्म है ‘मैं अटल हूं’, जो पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कहानी है, जिसे रवि जाधव डायरेक्ट कर रहे हैं।