तुर्की के नाइट क्लब में नए वर्ष के जश्न के दौरान तड़के हुए हमले में दो भारतीय मारे गए, जिनमें से बॉलीवुड डायरैक्टर और प्रोड्यूसर आबिस रिजवी की मौत हो गई है। बता दें कि आबिस रिजवी ने ‘रोर द टाइगर्स ऑफ सुंदरबन्स’, ‘टी फॉर ताजमहल’, ‘ही-मैन’ जैसी कई फिल्में प्रोड्यूस की हैं।।
49 साल के अबीस इस्तांबुल में अपने फ्रेंड्स के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने रैना नाइट क्लब पहुंचे थे। जहां आतंकी फायरिंग हमले में 39 लोगों में अबीस की डेथ हो गई। अबीस की डेथ से पूरा बॉलीवुड में शोक में डूब गया है। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने अबीस को अपने अपने तरह से सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज में एक ट्वीट में भारतीयों की मौत की पुष्टि की है। विदेश मंत्री ने ट्वीट में लिखा, मेरे पास तुर्की से बुरी खबर है। इस्तांबुल हमले में दो भारतीयों की जानें गई हैं। भारतीय राजदूत इंस्तांबुल के लिए रवाना हो गए हैं। हमले में मारे गए 21 लोगों की शिनाख्त हो गई है। इनमें पांच तुर्की के तथा 16 अन्य देशों के हैं।