Monday , November 25 2024 1:13 PM
Home / Sports / भारत-न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल मैच से पहले विवाद, BCCI पर लगा पिच अदला-बदली करने का आरोप

भारत-न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल मैच से पहले विवाद, BCCI पर लगा पिच अदला-बदली करने का आरोप


मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में भारत-न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम इस महामुकाबले में 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लेने के लिए उतरेगी। वहीं पिच इस मैच में अहम भूमिका निभाने वाली है।
हालांकि मुंबई की वानखेड़े स्टेडियम की पिच को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिस पिच को सेमीफाइनल मैच के लिए चुना गया था। उसकी जगह दूसरी पिच का इस्तेमाल होने वाला है जो भारतीय स्पिनरों को फायदा देगी। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) के पिच कंसलटेंट एंडी एटकिंसन ने भारत-न्यूजीलैंड के मैच के लिए उस पिच को चुना था जो अब तक वर्ल्ड कप में इस्तेमाल नहीं हुई थी। लेकिन अब उस पिच को चुना गया है जिस पर अब तक दो वर्ल्ड कप के मैच खेले जा चुके हैं।
रिपोर्ट्स में ऐसा करने की वजह भारतीय स्पिनरों का अधिक फायदा कराने को बताया जा रहा है। साथ ही पिच को स्विच करने के लिए व्हॉट्सएप टेक्स्ट भारतीय और आईसीसी ऑफिशियल को भेज दिया गया है। मैसेज में कहा गया कि पिच नंबर 7 की जगह पिच नंबर 6 का इस्तेमाल मैच में किया जाएगा। डेली मेल की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि आईसीसी पिच कंसलटेंट को यह भी कहा गया है कि जो पिच असल में सेमीफाइनल मैच के लिए इस्तेमाल होनी थी उसमें कुछ दिक्कत या परेशानी है।
सेमीफाइनल मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित 11 – भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज
न्यूजीलैंड- डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।