Wednesday , July 2 2025 10:56 AM
Home / Uncategorized / चीन आतंकवाद पर भारत ही नहीं, दुनिया की आवाज सुने

चीन आतंकवाद पर भारत ही नहीं, दुनिया की आवाज सुने

1
नई दिल्ली: भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पाकिस्तानी आतंकवादी मसूद अजहर को प्रतिबंधित करने के प्रयासों को बाधित करने वाले चीन से आज आग्रह किया कि वह आतंकवाद के मुद्दे पर सिर्फ भारत की ही नहीं बल्कि विश्व की आवाज सुने। मोदी सरकार के कार्यकाल के ढाई साल पूरे होने के मौके पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में मसूद अजहर के बारे में एक सवाल के जवाब में विदेश राज्य मंत्री एम जे अकबर ने चीन को आगाह करते हुए कहा, ‘आतंकवाद एक ऐसा सांप है जो दूध पिलाने वाले को ही डस लेता है।’

आतंकवादी गतिविधियों को समर्थन
उनका इशारा पाकिस्तान की ओर था जो भारत में आतंकवादी गतिविधियों को समर्थन दे रहा है। अकबर ने कहा कि चीन में भी आतंकवादी संगठन हैं और वह भी इस खतरे को पहचानता है। उन्होंने कहा कि भारत चीन को लगातार समझाने का प्रयास करेगा कि जैश ए मोहम्मद के सरगना को आतंकवादी घोषित करने के प्रस्ताव पर वीटो करने में समझदारी नहीं है जिस पर सुरक्षा परिषद की 15 सदस्यीय 1267 समिति के 14 सदस्य एकमत हैं और केवल चीन की ही अलग राय है। उन्होंने कहा कि भारत चीन से आग्रह करता है कि वह आतंकवाद के मुद्दे पर केवल उसकी ही नहीं बल्कि दुनिया की बात सुने और समझे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *