भारत-न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल में पिच विवाद को लेकर बखेड़ा खड़ा हुआ था। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि मैच से ठीक पहले पिच को बदल दिया गया था। वहीं फाइनल मैच के लिए पिच सुर्खियों में है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल 11 पिच है और उन्हीं में से एक पिच पर फाइनल का मैच खेला जाएगा।
फाइनल मुकाबले से एक दिन पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए तो उनले पिच को लेकर सवाल पूछे गए। प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले कुछ तस्वीरें भी सामने आई थी, जिसमें पैट कमिंस पिच को निहारते हुए दिख रहे हैं।
ऐसे में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनसे पिच पर सवाल पूछा जाना तय था और ऐसा ही हुआ। पिच को लेकर कमिंस ने कहा, ‘पिच दिखने के में काफी अच्छा लग रही है। मैं पिच को पढ़ने में माहिर तो नहीं हूं लेकिन पिच पर काफी पानी डाला गया है। विकेट काफी अच्छा लग रहा है और इसका प्रयोग पहले भी किया जा चुका है।’
1 लाख 30 हजार दर्शकों के बीच फाइनल मुकाबले को लेकर पैट कमिंस का मानना है कि वह पक्षपातपूर्ण भीड़ समर्थन को लेकर चिंतित नहीं हैं, बल्कि चाहेंगे कि वह घरेलू सपोर्टर को अपने दमदार खेल से हैरान करें।
कमिंस ने कहा, ‘मैच बहुत ही शानदार होने वाला है। भारत अब तक बिना हारे हुए अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन हम जानते हैं कि हम उन्हें झटका दे सकते हैं, हमने पिछले दो सालो में उनके साथ कई बार सफलता के साथ खेला है।’
बता दें कि लीग स्टेज में भी भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर हुई थी लेकिन यहां पर उसके मेजबान टीम ने पटखनी थी। वहीं टीम इंडिया टूर्नामेंट में लगातार 10 मुकाबले जीत चुकी है जबकि ऑस्ट्रेलिया भी शुरुआत के दो मैचों में हारने के बाद जबरदस्त वापसी की और लगातार 8 मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह को पक्की कर ली है। ऐसे में दोनों टीमों के बीत यह फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक होने की उम्मीद है।