Friday , January 3 2025 11:27 AM
Home / Sports / एक्सरसाइज लगाते 21 साल की लड़की को आया हार्ट अटैक

एक्सरसाइज लगाते 21 साल की लड़की को आया हार्ट अटैक


क्वींसलैंड स्थित एक जिम में एक्सरसाइज कर रही एक लड़की को हार्ट अटैक आ गया। 21 साल की एमिली कॉन्टर तब रोइंग मशीन पर एक्सरसाइज कर रही थी। बताया जा रहा है कि एमिली पहले से ही ब्लैंड व्हाइट गारलैंड सिंड्रोम से पीड़ित थी।
ऐसे में अत्याधिक एक्सरसाइज के कारण उनकी पल्स रेट इतनी बढ़ गई कि उन्हें हार्ट अटैक आ गया। हालांकि जिम में मौजूद स्टाफ उन्हें नजदीकि अस्पताल जरूर ले गया। जहां 3 दिन कोमा में रहने के बाद उन्हें होश आया।
बताया जाता है कि एमिली को ब्लैंड व्हाइट गारलैंड नामक बीमारी थी। यह बीमारी तीन लाख में से किसी एक इंसान को होती है। दिल की इतनी बढ़ी बीमारी होने के बावजूद वह एक्सरसाइज करने क्यों गई इस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
एमिली ने होश आने के बाद कहा- उस दिन जब मैं एक्सरसाइज कर रही थी तो मेरे दिल में दर्द हो रहा था। अचानक मुझे सांस लेने में दिक्कत होने लगी। मुझे लगा कि मैं फिट नहीं हूं और फिर मैं जमीन पर गिर गई।