Monday , August 4 2025 1:47 AM
Home / Uncategorized / मक्का-मदीना पर मंडरा रहा बड़ा खतरा! हज में तैनात करना पड़ा पैट्रियट मिसाइल सिस्टम

मक्का-मदीना पर मंडरा रहा बड़ा खतरा! हज में तैनात करना पड़ा पैट्रियट मिसाइल सिस्टम


मक्का और मदीना की सुरक्षा को लेकर सऊदी अरब ने हज 2025 के दौरान ऐतिहासिक और अभूतपूर्व निर्णय लिया है। क्षेत्र में बढ़ते तनाव और यमन के हूती विद्रोहियों जैसे संभावित खतरों के मद्देनज़र, सऊदी सरकार ने अमेरिका निर्मित पैट्रियट मिसाइल सिस्टम तैनात कर दिया है। इस कदम का मुख्य उद्देश्य दुनियाभर से आने वाले लाखों हाजियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। पैट्रियट मिसाइल सिस्टम अत्याधुनिक एयर डिफेंस तकनीक है, जो बैलिस्टिक मिसाइलों, क्रूज मिसाइलों और ड्रोन हमलों को रोकने की क्षमता रखता है। हज के समय मक्का और मदीना को किसी भी हवाई खतरे से बचाने के लिए यह प्रणाली प्रमुख स्थानों पर तैनात की गई है। यह कदम विशेष रूप से उस पृष्ठभूमि में उठाया गया है जब यमन के हूती समूह ने ड्रोन और मिसाइल हमलों की धमकी दी है।
स्मार्ट तकनीक से लैस हुआ हज 2025 – हज को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए सऊदी सरकार ने AI और स्मार्ट निगरानी प्रणाली अपनाई हैं। भीड़ प्रबंधन और संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी के लिए AI आधारित कैमरे और सेंसर लगाए गए हैं। हवाई दृश्य से भीड़ पर नजर रखने और आपातकालीन स्थितियों में सहायता के लिए ड्रोन से निगरानीकी जा रही है। हीट मैपिंग और थर्मल इमेजिंग से गर्मी और स्वास्थ्य स्थितियों का आकलन किया जाएगा।
गर्मी के लिए विशेष उपाय – सऊदी सुरक्षा बलों ने 2.7 लाख से अधिक लोगों को बिना परमिट मक्का में प्रवेश करने से रोका। 23,000 से ज्यादा लोगों पर हज नियमों के उल्लंघन के लिए जुर्माना लगाया गया। पिछले साल 1300 हाजियों की मौत अत्यधिक गर्मी से हुई थी। इस साल सरकार ने विशेष तैयारी की है:
हज 2025 सिर्फ एक धार्मिक यात्रा नहीं बल्कि सुरक्षा, तकनीक और सुविधा के अद्भुत समन्वय का उदाहरण बन चुका है। पैट्रियट मिसाइल सिस्टम की तैनाती से लेकर AI और स्मार्ट तकनीकों का उपयोग यह दिखाता है कि सऊदी अरब हज यात्रियों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क और प्रतिबद्ध है।