Wednesday , December 24 2025 9:21 PM
Home / Sports / एशेज में हार के बाद भी शराब पार्टी, डकेट और बेथेल के वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल

एशेज में हार के बाद भी शराब पार्टी, डकेट और बेथेल के वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल


एशेज सीरीज में इंग्लैंड की हार के बीच टीम के दो खिलाड़ी बेन डकेट और जेकब बेथेल विवादों में घिर गए हैं। उनके ऑफ-फील्ड वीडियो सामने आए हैं, जिनमें वे नाइट क्लब में ई-सिगरेट पीते और डांस करते दिख रहे हैं।
इंग्लैंड की एशेज में खराब परफॉर्मेंस के बीच टीम के दो बल्लेबाज बेन डकेट और जेकब बेथेल ऑफ-फील्ड वीडियो के कारण मुश्किल में पड़ गए हैं। एशेज में अभी तक खेले तीनों टेस्ट में इंग्लैंड को हार मिली है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दोनों टेस्ट को आसानी से जीता तो तीसरे को भी आखिरी दिन अपने नाम कर लिया। ऐसे में इन खिलाड़ियों के वीडियो सामने आने से इंग्लिश टीम की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
एक वीडियो में बेन डकेट थोड़े परेशान दिख रहे हैं, जैसे उन्हें अपने होटल का कमरा नहीं मिल रहा हो। एक राहगीर ने मजे लेते हुए पूछा कि क्या उन्हें ट्रेनिंग ग्राउंड वापस जाने के लिए कैब चाहिए। इससे ऐसा लग रहा है कि खिलाड़ी अपने खाली समय में भी नियंत्रण में नहीं हैं। वहीं, जेकब बेटेल के भी कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें वह एक नाइट क्लब में किसी अनजान व्यक्ति के साथ ई-सिगरेट पीते और डांस करते दिख रहे हैं। इन हरकतों से टीम के अनुशासन और फोकस पर सवाल उठ रहे हैं, खासकर एशेज जैसी बड़ी सीरीज के दौरान।